काशीपुरः नगर निगम सभागार में आज नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर टैक्स विभाग और पार्षदों की एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें मेयर ऊषा चौधरी टैक्स विभाग पर काफी खफा नजर आईं. मेयर चौधरी ने कहा कि दो टैक्स इंस्पेक्टरों का काम शून्य है. ऐसे में काम नहीं करना है तो वो अपना ट्रांसफर करवा लें.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा था. जिसके बाद नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर बीते दिनों निगम सभागार में बोर्ड बैठक हुई थी. जिसमें पार्षदों ने काफी हो-हल्ला किया था. इतना ही नहीं नगर निगम की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर निगम के टैक्स विभाग के कर्मचारियों की हीला-हवाली भी सामने आई थी. जिसके एक हफ्ते बाद फिर से समीक्षा बैठक सुनिश्चित की गई थी.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: लॉकडाउन के दौरान मात्र 7.8% औद्योगिक इकाइयों ने कर्मचारियों को दिया वेतन
वहीं, आज काशीपुर नगर निगम के सभागार में निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में पार्षदों के अलावा निगम के टैक्स विभाग से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को मेयर ने फटकार भी लगाई. इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि नगर निगम में दो टैक्स इंस्पेक्टर हैं, जिनका काम शून्य है. बैठक के दौरान दोनों टैक्स निरीक्षकों से साफ कह दिया गया है कि यदि आप काम करने में सक्षम नहीं है तो आप अपना स्थानांतरण कहीं और करवा लें.
जिससे उनके स्थान पर आने वाले अन्य टैक्स निरीक्षकों के द्वारा फील्ड का काम निपटाया जा सके. मेयर ने भी स्वीकारा है कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम की इनकम जीरो रही. उन्होंने कहा कि नगर निगम एक छोटी सरकार है और नगर में सफाई आदि की व्यवस्था इस टैक्स से ही निकलती है. लिहाजा, सभी को नगर निगम की आय बढ़ाने पर भी जोर देना होगा.