खटीमा: अनलॉक 1 में फिर से धार्मिक स्थल आज से दर्शन के लिए खुल गए हैं. इसी कड़ी में चंपावत के प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आज से देश भर में मंदिरों के कपाट आमजन के लिए खुल गए हैं. वहीं, प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम के कपाट भी विधि-विधान के साथ खुले. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूर्णागिरि धाम के कपाट दर्शन के लिए बंद थे. प्रशासन ने पूर्णागिरि धाम को खुलवाने के बाद उत्तराखंड के दर्शनार्थियों को कुछ नियमों का पालन कर दर्शन की अनुमति दे दी है. पूर्णागिरि मंदिर के कपाट खुलने से पहले दिन पुजारियों ने मंदिर की साफ-सफाई के साथ पूजा-अर्चना की गई.
पढ़ें: धर्मनगरी में फिर लौटी रौनक, श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डूबकी
वहीं, मंदिर के पुजारी व पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांडे के मुताबिक उन्हें केंद्र सरकार की गाइडलाइन जिला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन कर मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. हालांकि अभी मां पूर्णागिरि के दर्शन सिर्फ उत्तराखंड के दर्शनार्थी ही कर सकेंगे. प्रदेश के बाहर के दर्शनार्थियों के लिए अभी दर्शन की परमिशन नहीं दी गई है.