रुद्रपुर: लद्दाख बॉडर में पेट्रोलिंग के दौरान किच्छा निवासी देव बहादुर शहीद हो गए थे. आज 4 दिनों बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव गौरिकला किच्छा पहुंचा. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. वहीं पूरे सैन्य सम्मान के साथ कनकपुर श्मशान घाट में शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
गौर हो कि किच्छा निवासी गोरखा रेजीमेंट का जवान लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए थे. जवान के शहादत के बाद से ही किच्छा और उसके आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. जिसके बाद आज सुबह दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव गौरिकला पहुंचा. जहां सैकड़ों लोग सड़कों पर जवान के पार्थिव शव का इंतजार करते हुए दिखाई दिए. वहीं इस दौरान 'जब तक सूरज चांद रहेगा देव तेरा नाम रहेगा' और भारत माता की जय के नारों के साथ वीर जवान को सलामी दी गई.
पढ़ें- चुनौतियों पर चर्चा के लिए आज से जुटेंगे वायु सेना के शीर्ष अफसर
शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गांव के स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरिकला में लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसके बाद शहीद का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ 1 बजे कनकपुर श्मशान घाट में किया गया. इस दौरान सेना की ओर से आये अधिकारियों ने शहीद जवान को सलामी दी. वहीं, राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये और 2 लाख रुपये भवन बनाने के साथ ही आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.