ETV Bharat / state

काशीपुर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर लिया भाग - सायरा बानो

काशीपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपीपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए.साथ ही छात्राओं को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें सुरक्षा के पैतरों का अभ्यास कराया गया.

Martial arts training
काशीपुर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर.
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 1:58 PM IST

काशीपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपीपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए गए. साथ ही छात्राओं को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें सुरक्षा के पैतरों का अभ्यास कराया गया.

सायरा बानो समाजिक जनकल्याण समिति के बैनर तले काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम चलाया है. इस मौके पर सायरा बानो ने कहा कि गांव के छात्र-छात्राओं और खासतौर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकें. इस दौरान मनदीप कौर और मुकेश यादव उन्हें प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो एशियन मेडलिस्ट दोनों कोच बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.

काशीपुर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर.

पढ़ें: सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर, अमित शाह के आवास पर हुई चर्चा

वहीं प्रशिक्षक और हाल ही में पांचवी एशियन जु-जित्सु में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनदीप कौर ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गांव की छात्राओं को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, कुराश, जुजित्सु आदि सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण देना बहुत ही जरूरी है. जिससे वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.उन्होंने कहा कि उनके द्वारा काशीपुर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं मुख्य कोच मुकेश यादव ने कहा कि उनके द्वारा अब तक 15 हजार के करीब छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और साथ ही साथ उनको रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए हैं.

काशीपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपीपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए गए. साथ ही छात्राओं को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उन्हें सुरक्षा के पैतरों का अभ्यास कराया गया.

सायरा बानो समाजिक जनकल्याण समिति के बैनर तले काशीपुर के ग्राम गोपीपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम चलाया है. इस मौके पर सायरा बानो ने कहा कि गांव के छात्र-छात्राओं और खासतौर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकें. इस दौरान मनदीप कौर और मुकेश यादव उन्हें प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो एशियन मेडलिस्ट दोनों कोच बच्चों को प्रशिक्षण देंगे.

काशीपुर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर.

पढ़ें: सीएम चेहरे को लेकर जल्द साफ हो सकती है तस्वीर, अमित शाह के आवास पर हुई चर्चा

वहीं प्रशिक्षक और हाल ही में पांचवी एशियन जु-जित्सु में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनदीप कौर ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गांव की छात्राओं को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, कुराश, जुजित्सु आदि सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण देना बहुत ही जरूरी है. जिससे वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.उन्होंने कहा कि उनके द्वारा काशीपुर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं मुख्य कोच मुकेश यादव ने कहा कि उनके द्वारा अब तक 15 हजार के करीब छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और साथ ही साथ उनको रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.