काशीपुरः कोतवाली अंतर्गत एक महिला द्वारा अपने पति पर शारीरिक प्रताड़ना सहित अनेक गंभीर आरोप लगाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने तथा विरोध करने पर उसके साथ गालीगलौज, जान से मारने का प्रयास, अप्राकृतिक संबंध बनाकर दहेज की मांग करने संबंधी संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत दो अन्य के खिलाफ विविध धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल मामला काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का का है. जहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि उसका विवाह जुड़का निवासी हरवेन्द्र के साथ 10 साल पूर्व 15 सितम्बर 2010 को हुआ था.
उनके द्वारा 3 अगस्त 2011 को विवाह पंजीकरण कार्यालय में पंजीकरण भी कराया गया था. विवाह के कुछ दिन बाद हरवेन्द्र उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा तथा उसे जबरदस्ती गर्भनिरोधक गोलियां खिलायी जाने लगीं, जिससे एक बार उसे गर्भ ठहरने पर गोलियां खिलाने के कारण नवम्बर 2011 में गर्भपात भी हो गया.
इस कारण उसे बच्चा न होने की स्थिति हो गयी है. हरवेन्द्र दूसरी शादी करने की धमकी भी देता है. महिला ने हरवेन्द्र के अन्य महिलाओं से भी संबंध होना का हवाला देते हुए शादी में मनचाहा दहेज न मिलने का बहाना बनाकर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है. उसका कहना है कि उसका पति काशीपुर के सुभाष नगर में एक एसोसिएट्स के नाम से कार्यालय खोल ऋण दिलाने का कार्य करता है.
यह भी पढ़ेंः 75 हजार की रिश्वत लेते पावर कॉर्पोरेशन का जेई रंगे हाथों गिरफ्तार
उसका कहना है कि पैसों की जरूरत बताते हुए एक ब्यूटी पार्लर खुलवाने के नाम पर उसके नाम से एक बैंक से लोन ले लिया. पति द्वारा उक्त ऋण की किश्त जमा न करने पर वह भी बैंक का लोन नहीं जमा कर पायी तथा बाद में उसे मायके छोड़ वैशाली कालोनी में किराये पर रहने लगा. तहरीर में कहा कि उसके माता-पिता न होने के कारण उसका पति जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक औरत के साथ अवैध रूप से रह रहा है. इसका विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.
महिला ने अपने पति से अपनी जान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल आरोपी हरवेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार व पूनम नामक महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.