गदरपुरः उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गदरपुर थाना क्षेत्र के झगड़पुरी में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस बीच दोनों पक्षों की तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! एंबुलेंस ड्राइवर ने शव को 3KM ले जाने के मांगे 80 हजार
जानकारी के मुताबिक घटना 30 अप्रैल की बताई जा रही है. वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. गदरपुर एसओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला रुपयों के लेनदेन का है. दोनों ही पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है. दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.