रुद्रपुरः आयरलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में रुद्रपुर के मनोज सरकार ने शानदार सफलता अर्जित की है. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मनोज ने दो पदकों पर कब्जा जमाया है. मनोज सरकार ने डबल में स्वर्ण पदक व सिंगल मैच में कांस्य पदक जीता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड और कांस्य पदक झटका है.
दरअसल, 18 से 23 जून तक आयरलैंड के डबलिन में एफजेड फोरजा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने सिंगल में कांस्य और डबल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है.
उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्रतियोगिता में उन्होंने सिंगल वर्ग में कांस्य पदक व डबल वर्ग में गोल्ड जीता. डबल वर्ग में उनके साथ ओडिसा से अर्जुन अवार्डी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद भगत रहे. उन्होंने फ्रांस के खिलाफ खेलते हुए तीन सेटों में प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पदक जीता है.
यह भी पढ़ेंः आजादी की खबर लाने वाले अखबार को आज भी यहां पूजते हैं लोग
वहीं, एकल में मनोज को अपने ही जोड़ीदार के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा. जिसमें मनोज को हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में स्विटजरलैंड में पैरा बैटमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है जिसके लिए उनका सिलेक्शन हो चुका है.
अब जो प्रतियोगिता खेली जा रही है उसके पीछे कॉमनवेल्थ गेम की तैयारियां हैं. मंगलवार की सुबह उनकी टीम आयरलैंड से दिल्ली लौटी जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.