ETV Bharat / state

भदईपुरा में शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:52 PM IST

घर पर अकेले रह रहे एक शख्स को अज्ञात आरोपी ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का तब खुलासा हुआ जब पत्नी बच्चों सहित मायके से लौटी. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल में पहुच जांच में जुट गए हैं.

man shot dead in Rudrapur
man shot dead in Rudrapur

रुद्रपुर: कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि युवक घर पर अकेला था. घटना की सूचना तब मिली जब पत्नी मायके से लौटी. परिजनों ने रिश्तेदार पर ही हत्या करने की आशंका जताई है.

जानकारी मिली है कि घटना के वक्त शख्स की पत्नी बच्चों सहित मायके गयी हुई थी. पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी रिंकू यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. वह पत्नी निशु यादव, पुत्री मानसी और पुत्र मानस के साथ रहता था. रविवार को रिंकू का हल्द्वानी, मंगलपड़ाव, अंबेडकर नगर निवासी साला दीपक आया और अपनी बहन निशु और दोनों बच्चों को ले गया. रात 10 बजे निशु ने रिंकू से फोन पर बात की. इस दौरान रिंकू ने पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते के भाइयों से विवाद की जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि इसके बाद रिंकू का फोन नहीं लगा. सोमवार सुबह निशु ने दोबारा फोन मिलाया तो नहीं लगा. इस पर रिंकू के साले दीपक और अन्नू समेत अन्य स्वजन शाम को रुद्रपुर पहुंचे. घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद वह दीवार फांदकर वह परिसर में पहुंचे. अंदर देखा तो रिंकू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया.

शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली. साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

पढ़ें- किसान महापंचायत में सरकार की खामोशी पर बोले राकेश टिकैत, कोई प्लान बना रही होगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिंकू के सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

रुद्रपुर: कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि युवक घर पर अकेला था. घटना की सूचना तब मिली जब पत्नी मायके से लौटी. परिजनों ने रिश्तेदार पर ही हत्या करने की आशंका जताई है.

जानकारी मिली है कि घटना के वक्त शख्स की पत्नी बच्चों सहित मायके गयी हुई थी. पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी रिंकू यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. वह पत्नी निशु यादव, पुत्री मानसी और पुत्र मानस के साथ रहता था. रविवार को रिंकू का हल्द्वानी, मंगलपड़ाव, अंबेडकर नगर निवासी साला दीपक आया और अपनी बहन निशु और दोनों बच्चों को ले गया. रात 10 बजे निशु ने रिंकू से फोन पर बात की. इस दौरान रिंकू ने पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते के भाइयों से विवाद की जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि इसके बाद रिंकू का फोन नहीं लगा. सोमवार सुबह निशु ने दोबारा फोन मिलाया तो नहीं लगा. इस पर रिंकू के साले दीपक और अन्नू समेत अन्य स्वजन शाम को रुद्रपुर पहुंचे. घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद वह दीवार फांदकर वह परिसर में पहुंचे. अंदर देखा तो रिंकू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. यह देख परिजनों में कोहराम मच गया.

शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली. साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

पढ़ें- किसान महापंचायत में सरकार की खामोशी पर बोले राकेश टिकैत, कोई प्लान बना रही होगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिंकू के सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है. प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.