खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाना झनकईया में लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में भी सुरक्षित नहीं बच्चे, इस साल पॉक्सो एक्ट में अबतक 360 मामले दर्ज
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाने झनकईया क्षेत्र की एक युवती द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी, कि गांव के एक युवक धर्मवीर द्वारा उसे शादी का झांसा देकर दुषकर्म किया. लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो युवक ने टालमटोल करने लगा.
वहीं, पीड़िता की तहरीर पर झनकईया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.