रुद्रपुर: सिडकुल सेक्टर 11 में एक फैक्ट्री के बाहर मंगलवार को एक सुपरवाइजर ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में बुरी तरह से झुलसे सुपरवाइजर को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां जिला अस्पताल से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर ने काम का भुगतान न होने की वजह से कंपनी के ही बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया.
सुपरवाइजर का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वो 65 प्रतिशत झुलस चुका है. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम दयाल आर्य है, जो रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में रहता है. बताया जा रहा है कि वो सिडकुल के सेक्टर 11 में किसी कंपनी में ठेकेदारी पर सुपरवाइजर का कार्य करता है. कुछ दिनों से उसकी कंपनी से पैसों को लेकर अनबन चल रही थी.
वहीं, सिडकुल चौकी इंचार्ज केपी मठपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसाल फैक्ट्री के बाहर एक व्यक्ति आग से झुलस गया है. जानकारी मिलते ही फौरन टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर व्यक्ति ने खुद पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.