काशीपुरः बाजपुर में मुर्दे के नाम पर एक बैंक में खाता खुलवाने और फिर जीवन बीमा पॉलिसी का क्लेम मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में जब बैंक प्रबंधक को शक हुआ तो उन्होंने तहकीकात की. इसके बाद जो सच्चाई निकलकर सामने आई, बैंक प्रबंधन के होश उड़ गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर ने बताया कि साल 2017 में बाजपुर के एक्सिस बैंक में कुर्वान अली के नाम पर एक बचत खाता खोला था. खाता खोलने के बाद शख्स ने मैक्स लाईफ इंश्योरेंस के नाम से एक जीवन बीमा पाॅलिसी भी ले ली. पाॅलिसी के कुछ दिन बाद ही आरोपी इरफान अली अपने भाई की मौत के नाम पर बैंक में क्लेम लेने पहुंच गया. उसने बैंक में अप्लाई किया. इसके बाद बैंक प्रबंधन की ओर से मामले में जांच की गई. सर्वे के दौरान बैंक प्रबंधन को सच्चाई परत दर परत मालूम होने लगी. उसके बाद बैंक प्रबंधन के होश ही उड़ गए.
पढ़ेंः खटीमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को रौंदा, सैनिक सहित दो लोगों की मौत
जसविंदर सिंह के अनुसार, इरफान के भाई कुर्वान अली की मौत 2016 में ही हो चुकी थी. जबकि इरफान ने फर्जी तरीके से कुर्वान अली का बैंक खाता 2017 में खोला. बैंक प्रबंधन की अंदरुनी जांच में ये बात भी सामने आई कि जिस कुर्वान अली के नाम पर बैंक में खाता खोला गया था, उसका आधार कार्ड, फोटो, परिचय प्रमाण पत्र इत्यादि कागज फर्जी हैं. ऑनलाइन अप्लाई के दौरान इरफान ने कुर्वान अली के बजाय अपनी फोटो बैंक में कुर्वान अली के रुप में प्रस्तुत की.
मामले में बैंक प्रबंधक अतुल सिंह मनराल ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी इरफान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.