काशीपुर: बाजपुर रोड आलू फॉर्म स्थित हरी ऑक्सीजन प्लांट पर एक दबंग व्यक्ति ने जमकर गुंडागर्दी की. उसने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए प्लांट बंद कराने का प्रयास किया. साथ ही उसने ऑक्सीजन रिफिलिंग के कार्य में भी बाधा डाली. वहीं, प्लांट संचालक की तहरीर पर आईटीआई थाने की पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
हरी ऑक्सीजन प्लांट के संचालक शोभित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 12 मई की रात 11 बजे आलू फॉर्म निवासी दीपक कांडपाल नाम का व्यक्ति शराब पीकर प्लांट के भीतर घुस आया. इस दौरान उसने प्लांट के भीतर जमकर हंगामा किया. संचालक ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने धमकी दी है कि अगर ऑक्सीजन सप्लाई का काम उसे नहीं दिया जाएगा, तो वो प्लांट भी नहीं चलने देगा.
ये भी पढ़ें: उद्घाटन से पहले ही चंबा टनल की सड़क पर पड़ी दरार, घटिया निर्माण की खुली पोल
वहीं, प्लांट संचालक शोभित अग्रवाल का कहना है कि अगर ये व्यक्ति आगे भी इस तरह की हरकत करता है तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है. क्योंकि इस तरह की घटनाओं से ऑक्सीजन सप्लाई का काम प्रभावित होता है. वहीं, पुलिस ने प्लांट संचालक की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.