रुद्रपुर: कोतवाली में सोमवार को पुलिस के सामने एक अजीबो-गरीब मामला आया. यहां एक व्यक्ति ने थाने में पत्नी के प्रेमी से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करता है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि छह साल पहले उसकी शादी अल्मोड़ा की रहने वाली एक युवती से हुई थी. उनका चार साल का एक बेटा भी है. उसकी पत्नी माडर्न ख्यालातों की है. वो उसकी और उसके घरवालों की कोई बात नहीं सुनती है. इसी वजह से वो पत्नी को लेकर रुद्रपुर में रहने लगा, लेकिन इसके बाद भी उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं आया.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे की सड़क हादसे में मौत
इसी बीच उसकी मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी कमल बिष्ट से जान पहचान हो गई. कमल इस समय मॉरीशस में रह रहा है. कुछ समय बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे. पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. आखिर में वो चार साल के बच्चे को छोड़कर अपने मायके चली गई. मायके वालों ने महिला को काफी समझाने के प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी.
अब कमल अलग-अलग नवंबरों से फोन करके उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें- महिला ने पति और उसके दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित ने जो शिकायत की है उसे महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है.