ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पार्षद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सड़क किनारे घूमते पकड़ा गया - Main accused arrested in Prakash Dhami murder case

रुद्रपुर पुलिस ने सड़क किनारे घूम रहे प्रकाश धामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश गंगवार को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur News
पार्षद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:46 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस ने नगर निगम पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता राजेश गंगवार को रामनगर पुलिस द्वारा सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी राजेश गंगवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले में अभी भी 2 बदमाश और तीन शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

पार्षद हत्या कांड का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश राजेश गंगवार पूर्व पार्षद रह चुका है. काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने राजेश को रामनगर पिरूमदार से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में पार्षद प्रकाश धामी के साथ उनका विवाद हो गया था. नगर निगम में प्रकाश धामी का बढ़ता कद राजेश गंगवार की आंखों में चुभने लगा था. जिसके बाद उसके द्वारा अपने भाई और एक साथी के साथ मिल कर पार्षद की हत्या की योजना बना डाली.

पार्षद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: घर से बाहर बुलाकर बीजेपी पार्षद की हत्या, CCTV में कैद गुनहगार

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश ने हत्या के लिए चार शूटरों को 4 लाख रुपए की सुपारी दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपी रेकी के दौरान आरोपी के घर भी रुके थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश गंगवार नैनीताल हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के लिए प्रार्थना पत्र भी लगा चुका है. लेकिन हाईकोर्ट से आगे की तारीख मिलने और जिला कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद राजेश गंगवार के ऊपर दबाव बढ़ गया था.

एसएसपी की समीक्षा बैठक

वहीं, जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनों को ध्यान में रखते हुए कप्तान ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में अधिकारियों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने और त्योहारों पर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है.

रुद्रपुर: पुलिस ने नगर निगम पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता राजेश गंगवार को रामनगर पुलिस द्वारा सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी राजेश गंगवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले में अभी भी 2 बदमाश और तीन शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

पार्षद हत्या कांड का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश राजेश गंगवार पूर्व पार्षद रह चुका है. काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने राजेश को रामनगर पिरूमदार से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में पार्षद प्रकाश धामी के साथ उनका विवाद हो गया था. नगर निगम में प्रकाश धामी का बढ़ता कद राजेश गंगवार की आंखों में चुभने लगा था. जिसके बाद उसके द्वारा अपने भाई और एक साथी के साथ मिल कर पार्षद की हत्या की योजना बना डाली.

पार्षद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: घर से बाहर बुलाकर बीजेपी पार्षद की हत्या, CCTV में कैद गुनहगार

पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश ने हत्या के लिए चार शूटरों को 4 लाख रुपए की सुपारी दी थी. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपी रेकी के दौरान आरोपी के घर भी रुके थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश गंगवार नैनीताल हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के लिए प्रार्थना पत्र भी लगा चुका है. लेकिन हाईकोर्ट से आगे की तारीख मिलने और जिला कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद राजेश गंगवार के ऊपर दबाव बढ़ गया था.

एसएसपी की समीक्षा बैठक

वहीं, जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनों को ध्यान में रखते हुए कप्तान ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में अधिकारियों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने और त्योहारों पर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.