काशीपुर: उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या ने टिकट वितरण में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की. उन्होंने कहा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ज्यादा से ज्यादा टिकट दिए जाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
बता दें कि, दिल्ली में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उमा वात्सल्य के निवास पर कांग्रेस के महिला और पुरुष प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव और महिला प्रभारी परमिंदर कौर भी मौजूद थे. बैठक से पहले महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या ने उत्तराखंड के कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बात की.
ये भी पढ़ें: टीचर के जेवर ठगने वाला ईरानी गैंग का ठग मुंबई से अरेस्ट, आज दून लाएगी पुलिस
सरिता आर्या ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में पलायन और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मुखर होकर आंदोलन की तैयारी कर रही हैं. 2022 के चुनावों के लिए पार्टी की बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. दिल्ली में कांग्रेस के महिला और पुरुष प्रभारियों के साथ हुई बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को देहरादून में दोनों प्रभारियों द्वारा महिला कांग्रेस की बैठक ली जायेगी. इसके क्रम में वह प्रदेश के दौरे पर हैं.