काशीपुर: महाराष्ट्र पुलिस धोखाधड़ी मामले को लेकर काशीपुर होटल व्यवसायी विवेक अरोड़ा के घर पहुंची. वहीं महाराष्ट्र पुलिस के घर पहुंचने के बाद विवेक ने काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट से मुलाकात किया और धोखाधड़ी मामले में खुद की भूमिका को नकारते हुए मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, व्यवसायी विवेक अरोड़ा पर महाराष्ट्र के शिवाजी सोलंकर के खाते से पैसे निकालने का आरोप है. मामले में महाराष्ट्र के भोलापुर सिटी बीजापुर नाका पुलिस स्टेशन में विवेक अरोड़ा के खिलाफ आईपीसी 420 और 66 सीडी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. वहीं मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस काशीपुर व्यवसायी विवेक के घर दबिश देने पहुंची थी.
होटल व्यवसायी विवेक अरोड़ा ने एएसपी राजेश कुमार भट्ट को एक प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की मांग की है. विवेक ने कहा कि बीते दिनों महाराष्ट्र पुलिस उनके घर पहुंचकर दर्ज मुकदमे से अवगत कराया. साथ ही कहा कि उनके मोबाइल के जरिए पर श्रीकांत शिवाजी सोलंकर के खाते से पैसा निकाला गया है, लेकिन विवेक का कहना है कि जो मोबाइल नंबर बताया गया है, वह नंबर उसका है ही नहीं. किसी ने उसके आईडी से फर्जी सिम निकालकर घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के जंगलों में घूमता दिखेगा अफ्रीकी चीता ?
विवेक ने एएसपी से मामले में मदद मांगी है साथ ही कहा है कि उस मोबाइल नंबर की जांच कराई जाए. व्यवसायी ने कहा कि उसकी आईडी पर नंबर निकालने वाले व्यक्ति का भी खुलासा किया जाए. वहीं एएसपी राजेश भट्ट ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है.