ETV Bharat / state

लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा लग्जरी गाड़ी का क्रेज, सड़कों पर फर्राटा भर रहे करोड़ों के वाहन - Rudrapur News

रुद्रपुर में लोगों में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिसकी तस्दीक एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत आंकड़े कर रहे हैं.

rudrapur
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:30 AM IST

रुद्रपुर: आधुनिकता के दौर में लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल गई है. इसी के साथ ही लोगों में स्टेटस दिखाने के लिए लग्जरी वाहनों की दिवानगी सिर चढ़ बोल रही है. वर्तमान में लग्जरी कारें स्टेटस सिम्बल का प्रतीक बन गईं हैं. औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लग्जरी कारों के शौकीनों लोगों के महंगी गाड़ियां सड़क पर फर्राटा भरते दिखाई देती हैं. जिसका क्रेज बढ़ता जा रहा है.

शहर में दिनों-दिन बढ़ते लग्जरी वाहन.

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर रुद्रपुर शहर अपनी एक ओर पहचान बनाने जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और बड़े महानगरों की तर्ज पर रुद्रपुर में लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं है. यहां लग्जरी गाड़ियों की भरमार है. वहीं लाखों नहीं बल्कि करोड़ाें की कार से लोग घूमना पसंद कर रहे हैं. 16 फरवरी 2009 को रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक कुल 53,941 कार पंजीकृत हैं. इनमें लग्जरी 200 से अधिक कारें 40 लाख के ऊपर की कीमत की हैं.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने किया नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन, 12 जनवरी तक चलेगा आयोजन

नामी कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडी इस समय लोगों की खासा पसंद बनी हुई है. जिले में 109 ऑडी कार और 71 बीएमडब्ल्यू सरपट दौड़ रही हैं. इनमें 20 ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. जिसमें शहर में ऑडी की कीमत एक करोड़ 20 लाख 72 हजार और बीएमडब्ल्यू एक करोड़ 22 लाख 90 हजार की 20 कार पंजीकृत हैं.

हालांकि वर्ष 2019 में उप संभागीय दफ्तर में मंदी की मार का खासा असर देखने को मिला है. इसके बावजूद भी मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर में भी लोगों द्वारा वाहनों की जमकर खरीदारी की गई. वर्ष 2018 में एआरटीओ रुद्रपुर में चारपहिया वाहन 8347 पंजीकृत हुए है, जबकि 2019 में वाहनों की खरीदारी में आंशिक रूप से गिरावट के बाद यह आंकड़ा 7417 तक पहुंच पाया. यही हाल दोपहिया वाहनों का भी है. वर्ष 2018 में दोपहिया वाहन 30751 पंजीकरण हुए, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 27,831 रहा है.

रुद्रपुर: आधुनिकता के दौर में लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल गई है. इसी के साथ ही लोगों में स्टेटस दिखाने के लिए लग्जरी वाहनों की दिवानगी सिर चढ़ बोल रही है. वर्तमान में लग्जरी कारें स्टेटस सिम्बल का प्रतीक बन गईं हैं. औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लग्जरी कारों के शौकीनों लोगों के महंगी गाड़ियां सड़क पर फर्राटा भरते दिखाई देती हैं. जिसका क्रेज बढ़ता जा रहा है.

शहर में दिनों-दिन बढ़ते लग्जरी वाहन.

औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर रुद्रपुर शहर अपनी एक ओर पहचान बनाने जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और बड़े महानगरों की तर्ज पर रुद्रपुर में लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं है. यहां लग्जरी गाड़ियों की भरमार है. वहीं लाखों नहीं बल्कि करोड़ाें की कार से लोग घूमना पसंद कर रहे हैं. 16 फरवरी 2009 को रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक कुल 53,941 कार पंजीकृत हैं. इनमें लग्जरी 200 से अधिक कारें 40 लाख के ऊपर की कीमत की हैं.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने किया नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन, 12 जनवरी तक चलेगा आयोजन

नामी कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडी इस समय लोगों की खासा पसंद बनी हुई है. जिले में 109 ऑडी कार और 71 बीएमडब्ल्यू सरपट दौड़ रही हैं. इनमें 20 ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. जिसमें शहर में ऑडी की कीमत एक करोड़ 20 लाख 72 हजार और बीएमडब्ल्यू एक करोड़ 22 लाख 90 हजार की 20 कार पंजीकृत हैं.

हालांकि वर्ष 2019 में उप संभागीय दफ्तर में मंदी की मार का खासा असर देखने को मिला है. इसके बावजूद भी मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर में भी लोगों द्वारा वाहनों की जमकर खरीदारी की गई. वर्ष 2018 में एआरटीओ रुद्रपुर में चारपहिया वाहन 8347 पंजीकृत हुए है, जबकि 2019 में वाहनों की खरीदारी में आंशिक रूप से गिरावट के बाद यह आंकड़ा 7417 तक पहुंच पाया. यही हाल दोपहिया वाहनों का भी है. वर्ष 2018 में दोपहिया वाहन 30751 पंजीकरण हुए, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 27,831 रहा है.

Intro:विशेष खबर रेडी टू पैकेज के साथ

Summry - एक दशक में रूद्रपुर शहर के लोगो को लग्जरी कारों का शौक इतना चढ़ गया है कि शहर में लाख नही बल्कि करोड़ो रूपये की कारे सड़को पर दौड़ने लगी है। वो दिन दूर नही जब शहर लग्जरी कारों के शौकीनों से जाना जाएगा।

एंकर - बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज की तरह रुद्रपुर में महंगी गाड़ियों का शोक रखने वाले लोगो की कमी नही है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर का आलम ये है कि लाखो नही बल्कि एक करोड़ से भी अधिक रकम की कारे सड़को पर दौड़ती दिखाई देती है।


Body:वीओ - औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर जिला उधम सिंह नगर का रूद्रपुर शहर अपनी एक ओर पहचान बनाने जा रहा है। दिल्ली, मुंबई और बड़े महानगरों की तरह ऊधमसिंह नगर में बेशकीमती कारों के शौकीन रखने वालों की कमी नहीं है। यहां लग्जरी गाड़ियों की भरमार है। लाख नहीं बल्कि करोड़ाें की कार से लोग घूमना पसंद कर रहे हैं। 16 फरवरी 2009 को रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हुई थी। तब से लेकर अब तक कुल 53941 कार पंजीकृत है। इनमें लग्जरी दो सौ से अधिक कार 40 लाख के ऊपर की कीमत की हैं। लेकिन इन सभी आंकड़ाें को पिछा छोड़ने वाली संख्या लोगों के होश उड़ा रही है। नामी कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडी इस समय लोगों की खासा पसंद बनी हुई है। जिले में 109 ऑडी कार और 71 बीएमडब्ल्यू दौड़ रही है। हैरानी वाली बात यह है कि इनमें 20 ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत सुनकर लोगों को अचंभित करने वाली है। जिनकी कीमत ऑडी की एक करोड़ 20 लाख 72 हजार ओर बीएमडब्ल्यू एक करोड़ 22 लाख 90 हजार की 20 कार पंजीकृत हैं।

बाइट - पूजा न्याल, एआरटीओ।

वीओ - हालांकि वर्ष 2019 में उप संभागीय दफ्तर में मंदी की मार का खासा असर देखने को मिला है। इसके बावजूद भी मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर में भी लोगो द्वारा वाहनों की जम कर खरीदारी की गई। वर्ष 2018 में एआरटीओ रुद्रपुर में चार पहिया वाहन 8347 पंजीकृत हुए है जबकि 2019 में वाहनों की खरीदारी में आंशिक रूप से गिरावट के बाद यह आंकड़ा 7417 तक पहुच पाया। यही हाल दो पहिया वाहनों का रहा है। वर्ष 2018 में दो पहिया वाहन 30751 पंजीकरण हुए। जबकि 2019 में यह आंकड़ा 27831 रहा है।

बाइट - पूजा न्याल, एआरटीओ।

Conclusion:फाइनल वीओ - रुद्रपुर शहर औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर तो है ही लेकिन जिस तरह से महंगी गाड़ियों का शौक यहां के वाशिंदे रख रहे हैं उससे तो लग रहा है कि आने वाले समय में रुद्रपुर शहर अपनी एक नई पहचान बनाएगा

राकेश रावत ईटीवी भारत रुद्रपुर
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.