रुद्रपुर: आधुनिकता के दौर में लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल गई है. इसी के साथ ही लोगों में स्टेटस दिखाने के लिए लग्जरी वाहनों की दिवानगी सिर चढ़ बोल रही है. वर्तमान में लग्जरी कारें स्टेटस सिम्बल का प्रतीक बन गईं हैं. औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लग्जरी कारों के शौकीनों लोगों के महंगी गाड़ियां सड़क पर फर्राटा भरते दिखाई देती हैं. जिसका क्रेज बढ़ता जा रहा है.
औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर रुद्रपुर शहर अपनी एक ओर पहचान बनाने जा रहा है. दिल्ली, मुंबई और बड़े महानगरों की तर्ज पर रुद्रपुर में लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं है. यहां लग्जरी गाड़ियों की भरमार है. वहीं लाखों नहीं बल्कि करोड़ाें की कार से लोग घूमना पसंद कर रहे हैं. 16 फरवरी 2009 को रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय की स्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक कुल 53,941 कार पंजीकृत हैं. इनमें लग्जरी 200 से अधिक कारें 40 लाख के ऊपर की कीमत की हैं.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने किया नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन, 12 जनवरी तक चलेगा आयोजन
नामी कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडी इस समय लोगों की खासा पसंद बनी हुई है. जिले में 109 ऑडी कार और 71 बीएमडब्ल्यू सरपट दौड़ रही हैं. इनमें 20 ऐसी कारें हैं जिनकी कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. जिसमें शहर में ऑडी की कीमत एक करोड़ 20 लाख 72 हजार और बीएमडब्ल्यू एक करोड़ 22 लाख 90 हजार की 20 कार पंजीकृत हैं.
हालांकि वर्ष 2019 में उप संभागीय दफ्तर में मंदी की मार का खासा असर देखने को मिला है. इसके बावजूद भी मंदी की मार झेल रहा ऑटो सेक्टर में भी लोगों द्वारा वाहनों की जमकर खरीदारी की गई. वर्ष 2018 में एआरटीओ रुद्रपुर में चारपहिया वाहन 8347 पंजीकृत हुए है, जबकि 2019 में वाहनों की खरीदारी में आंशिक रूप से गिरावट के बाद यह आंकड़ा 7417 तक पहुंच पाया. यही हाल दोपहिया वाहनों का भी है. वर्ष 2018 में दोपहिया वाहन 30751 पंजीकरण हुए, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 27,831 रहा है.