खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में गणेश चतुर्दशी पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. शाम को भक्तों ने इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित शारदा नदी में गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया. कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस बार ये कार्यक्रम सादगी से मनाया गया. इस दौरान भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा.
इस साल कोरोना की वजह से गणेश चतुर्थी सादगी से मनाया जा रहा है. अधिकतर जगहों पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. इसलिए कई जगहों पर मंदिरों में ऑनलाइन ही बप्पा के दर्शन हो रहे हैं. संक्रमण काल की वजह से सांकेतिक रूप में सिर्फ धार्मिक परम्परा का निर्वहन करते हुए इस त्योहार को मनाया जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड: UJVNL में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के आदेश
खटीमा में भी गणेश चतुर्थी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान भक्तों ने कहा कि वे हर साल वह लोग गणेश चतुर्थी पर्व को हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाते हैं. भक्तों ने गणेश भगवान से सुख-सम्पदा व वैभव प्रदान करने की कामना की.