किच्छाः कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर रोड पर स्थित एक एटीएम के बाहर लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां पर बदमाश एटीएम में पैसे निकालने आए एक किसान से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित किसान की शिकायत के आधार पर बदमाशों के धरपकड़ में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में एक किसान पैसे निकालने पहुंचा था. इस दौरान वो एटीएम के अंदर पहुंचा, तो कुछ बदमाश भी उसके पीछे-पीछे एटीएम के अंदर आ गए. पीड़ित किसान के मुताबिक बदमाश उसका एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास करने लगे. जिस पर किसान कुलवीर सिंह ने इसका विरोध किया और बैंक के गार्ड को बुलाने की बात कही. साथ ही एटीएम से बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर छात्रों में रोष, कहा- कॉलेज में आकर सुने समस्याएं
तभी बदमाश कुलवीर के हाथ से एक लाख रुपये की नगदी का पैकेट छीनकर भाग गए. जिस पर किसान ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए. पीड़ित किसान कुलवीर सिंह ने बताया कि वो गोल्ड लोन का पैसे जमा करने के लिए किच्छा आया था. किसान का आरोप है कि बैंक वालों ने उनसे पूरे पैसे लेकर आने को कहा.
जिस पर वो वापस पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे. तभी बदमाशों ने उनसे नकदी छीन ली. वहीं, पुलिस की मानें तो बदमाश दिल्ली नंबर की कार से आए थे. जिसकी बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.