काशीपुर: बाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष और 13 सभासद पद के लिए मतदान 8 जुलाई को होना है. ऐसे में जीत को लेकर कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीते गुरुवार को काशीपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जनसभा के बाद बाजपुर विधायक व मंत्री यशपाल आर्य भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर मैदान में आ गए हैं.
यशपाल आर्य ने गुरुवार रात बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में कई नुक्क्ड़ सभाएं की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो दलों के बीच की लड़ाई नहीं, बल्कि यशपाल आर्य के सम्मान की लड़ाई है.
पढ़ें- हरीश रावत के बाद अब प्रीतम सिंह पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद जहां कांग्रेस के लिए यह चुनाव नाक का सवाल बन गया है, तो वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. उनका मानना है कि बीजेपी सरकार सत्ता में है और यहां के विकास को देखकर बाजपुर की जनता भी उनके साथ खड़ी है. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एक साथ मैदान में उतर आए हैं, जिसके बाद कांग्रेस व बीजेपी के बीच कांटे के मुकाबले के आसार बन गए हैं.