खटीमाः एक अक्टूबर से शुरू होने वाले धान तोल क्रय केंद्रों की तैयारियों को लेकर तहसील परिसर में आज स्थानीय प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में मौजूद राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने मौके पर ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया. साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों से एक अक्टूबर से पहले ही धान तोल क्रय केंद्रों के लिए सभी आवश्यक काम पूरा करने के निर्देश दिए.
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन से खटीमा में एक अक्टूबर से खुलने वाले सत्तावन धान तोल क्रय केंद्रों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. वहीं, किसी भी हाल में एक अक्टूबर से खटीमा में धान क्रय केंद्रों को विधिवत रूप से शुरू करने के भी निर्देश प्रशासन को दिए.
पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को निस्तारण को लेकर लगातार कार्य कर रही है. एक अक्टूबर से खटीमा में धान तोल क्रय केंद्र खोले जाने हैं. अधिक से अधिक किसानों की फसल को तोला जा सके, इसकी तैयारी को लेकर आज मैने खटीमा में स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग की है. साथ ही प्रशासन को धान तोल क्रय केंद्रों को खोलने को लेकर सभी तैयारियों को समयावधि के अंदर ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं.