खटीमा: शासन के निर्देश के बाद शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. वहीं सीमांत जनपद चंपावत में नए अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज दोपहर से शराब की दुकानें खुल गई हैं. शराब की दुकानों के खुलते ही शराब खरीदने वालों की लंबी लाइने लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए आबकारी अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
पढ़ें: शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ
जिले के सीमांत जनपद चंपावत में आज से शराब बिक्री शुरू हो गई. वहीं अनुबंध की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चंपावत के टनकपुर में शराब की दुकान खुलते ही भीड़ उमड़ गई. भीड़ को काबू में करने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों और पुलिस को खासी मसकत करनी पड़ी. वहीं स्थानीय आबकारी अधिकारी प्रतिमन सिंह कन्याल ने दुकानदारों को नियमों के पालन करने की अपील की.