ETV Bharat / state

Love Jihad in Bajpur: लियाकत ने समर बनकर धोखे से की शादी, धर्म परिवर्तन के लिए टॉर्चर करने का आरोप - Love Jihad in Bajpur

बाजपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. लियाकत नाम के युवक ने खुद को समर बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया. आरोप है कि शादी करने के बाद लियाकत युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. मारपीट से परेशान युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है.

Love Jihad
लव जिहाद
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:38 AM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में धर्मांतरण कानून लागू होते ही जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर थाने में जनपद का पहला मुकदमा भी दर्ज हुआ है. एक महिला ने एक युवक पर नाम बदल कर प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शादी करने और अब बेटी होने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

लियाकत ने नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया: नैनीताल जनपद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में समर उर्फ लियाकत निवासी वार्ड 6 निकट कृपाल आश्रम बाजपुर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसके द्वारा बताया गया कि वह हिंदू है. वर्ष 2018 में उसके द्वारा उससे धोखाधड़ी कर तहसील स्वार क्षेत्र में बुआ का लड़का अमजद अली और अन्य दो दोस्तों के समक्ष झूठा विवाह किया गया. इसी दिन उसे पता चला कि समर का असली नाम लियाकत है.

शादी के बाद धर्म परिवर्तन का डाल रहा दबाव: जब उसके द्वारा उसके साथ रहने से मना कर दिया गया तो उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि अब शादी हो चुकी है. अब कुछ नहीं हो सकता. आरोपी समर उर्फ लियाकत ने कहा कि वह कभी भी उसे धर्म परिवर्तन के लिए नहीं कहेगा. विवाह के बाद वर्ष 2022 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद से ही समर उर्फ लियाकत, माता- खैरुलू निशा, पिता नियाद अली, भाई इम्तियाज अली, भाभी हसीना के द्वारा मार्च 2023 में उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गयी. जान से मारने की कोशिश भी की गयी.

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप: इतना ही नहीं उसे जबरन गोश्त आदि खिलाने, नमाज अदा करने व रोजे आदि रखने और धर्म परिवर्तन कराने हेतु मजबूर करना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. पांच अप्रैल की सुबह 07:30 बजे समर उर्फ लियाकत के द्वारा गालियां देते हुए गर्म चाय मुंह पर फेंकी गई. लात-घूंसों से मारपीट कर गला दबाया गया.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार

लियाकत एंड फेमिली के खिलाफ मुकदमा दर्ज: महिला का आरोप है कि इस मारपीट में उसके हाथ, पैर और सर पर गम्भीर चोटें भी आयी हैं. इस दौरान उसे जबरन गोश्त खिलाने का प्रयास किया गया. समर उर्फ लियाकत ने धमकी देते हुए कहा कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो मुझे और पुत्री को जान से मार देगा. साथ ही परिवार का एक्सीडेंट करके मरवा देगा. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचन की जा रही है.

रुद्रपुर: प्रदेश में धर्मांतरण कानून लागू होते ही जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर थाने में जनपद का पहला मुकदमा भी दर्ज हुआ है. एक महिला ने एक युवक पर नाम बदल कर प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ शादी करने और अब बेटी होने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

लियाकत ने नाम बदलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया: नैनीताल जनपद निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में समर उर्फ लियाकत निवासी वार्ड 6 निकट कृपाल आश्रम बाजपुर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसके द्वारा बताया गया कि वह हिंदू है. वर्ष 2018 में उसके द्वारा उससे धोखाधड़ी कर तहसील स्वार क्षेत्र में बुआ का लड़का अमजद अली और अन्य दो दोस्तों के समक्ष झूठा विवाह किया गया. इसी दिन उसे पता चला कि समर का असली नाम लियाकत है.

शादी के बाद धर्म परिवर्तन का डाल रहा दबाव: जब उसके द्वारा उसके साथ रहने से मना कर दिया गया तो उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि अब शादी हो चुकी है. अब कुछ नहीं हो सकता. आरोपी समर उर्फ लियाकत ने कहा कि वह कभी भी उसे धर्म परिवर्तन के लिए नहीं कहेगा. विवाह के बाद वर्ष 2022 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद से ही समर उर्फ लियाकत, माता- खैरुलू निशा, पिता नियाद अली, भाई इम्तियाज अली, भाभी हसीना के द्वारा मार्च 2023 में उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट की गयी. जान से मारने की कोशिश भी की गयी.

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप: इतना ही नहीं उसे जबरन गोश्त आदि खिलाने, नमाज अदा करने व रोजे आदि रखने और धर्म परिवर्तन कराने हेतु मजबूर करना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. पांच अप्रैल की सुबह 07:30 बजे समर उर्फ लियाकत के द्वारा गालियां देते हुए गर्म चाय मुंह पर फेंकी गई. लात-घूंसों से मारपीट कर गला दबाया गया.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार

लियाकत एंड फेमिली के खिलाफ मुकदमा दर्ज: महिला का आरोप है कि इस मारपीट में उसके हाथ, पैर और सर पर गम्भीर चोटें भी आयी हैं. इस दौरान उसे जबरन गोश्त खिलाने का प्रयास किया गया. समर उर्फ लियाकत ने धमकी देते हुए कहा कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो मुझे और पुत्री को जान से मार देगा. साथ ही परिवार का एक्सीडेंट करके मरवा देगा. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.