काशीपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार चैत्र के नवरात्र में लगने वाले चैती मेले पर कोरोना वायरस के चलते संकट के बादल छा गए हैं. आवास विकास के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा ने उपजिलाधिकारी सुंदरलाल तोमर को पत्र लिखकर चैती मेले को स्थगित करने की मांग की है.
बता दें कि उपजिलाधिकारी को ही चैती मेला मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है. पत्र के माध्यम से चैती मेले में बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यापारियों तथा लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते कोरोना वायरस के फैलने का हवाला देते हुए चैती मेले को स्थगित करने की मांग की है गई है. प्रमोद शर्मा ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखंड, जिलाधिकारी, एसएसपी और सीएमओ को भी प्रेषित की है.
यह भी पढे़ं-उत्तराखंडः ट्रेनी IFS कोरोना वायरस से संक्रमित, 31 मार्च तक के लिए FRI बंद
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस देश भर में तेजी से फैल रहा है. यह वायरस प्रदेश में ना फैले इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है तथा कोरोना वायरस को प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया गया है. यहां तक कि राष्ट्रपति भवन में भी होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन काशीपुर में लगने वाले चैती मेले का शासन द्वारा आयोजन किया जा रहा है.