जसपुर: गुलदार की दस्तक ने एक बार फिर जसपुर और उसके आसपास के ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. गुरुवार को गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया. घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- मानसून को लेकर प्रशासन ने तैयार की रणनीति, नदियों में चलेगा सफाई अभियान
बीते एक महीने में गुलदार इलाके में कई लोगों पर हमला कर चुका है. बावजूद इसके वन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है. गुलदार के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है शाम होते की ग्रामीण घरों में बंद हो जाते हैं. कुछ ग्रामीणों ने खेतों में जाना भी छोड़ दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अभीतक कोई पिंजरा भी नहीं लगाया है.
पढ़ें- मोदी सरकार 2.0 की कामयाबी के लिए किया गया हवन, विकसित राष्ट्र बनने की कामना
इस बारे में वन रेंज अधिकारी जसपुर महेश वर्मा का कहना है कि इलाके में एक मादा गुलदार देखी गई है. जिसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी इस बारे जानकारी दी गई है. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.