खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के चंदेली ग्राम निवासी महिला रजविंदर कौर को रात में पड़ोस से अपने घर लौटते समय लेपर्ड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. लेपर्ड के हमले में घायल महिला की अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. वहीं रात से ही गांव से सटे क्षेत्र में वन विभाग ने कॉम्बिंग शुरू कर दी है.
विगत कुछ समय से मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि जंगली जानवर जंगल को छोड़कर जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों की ओर अपना रुख कर रहे हैं. वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा के चंदेली गांव की निवासी 65 वर्षीय रजविंदर कौर कल रात को अपनी बेटी जसप्रीत कौर के साथ पड़ोसी के घर से अपने घर को वापस लौट रही थी कि जंगल किनारे मार्ग की झाड़ी में घात लगा कर बैठे लेपर्ड ने रजविंदर पर हमला कर दिया और उसको घसीट कर टेड़ाघाट जंगल की ओर ले गया. यह देख कर उसकी बेटी जसप्रीत कौर ने चीखना शुरू कर दिया. जसमीत कौर के चीख की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए. इस दौरान ग्रामीणों को देखकर लेपर्ड घायल महिला को छोड़कर भाग गया. गांव वाले तत्काल रजविंदर कौर को पीलीभीत निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: बर्फ में फिसला वाहन, एक मासूम की मौत, 5 घायल
वहीं, देर रात मृतका का शव खटीमा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को पूरे मामले की सूचना दी गई, तो वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और देर रात से ही वन विभाग की टीम ने गांव में काॉबिंग करनी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि चंदेली और उसके आसपास के गांव में काफी समय से तेंदुए की धमक बनी हुई थी.