रुद्रपुरः जिलाधिकारी आवास परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी में बीते तीन दिनों से तेंदुए की धमक से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए की चहलकदमी का एक वीडियो सामने आने के बाद से वन महकमा हरकत में आ गया है. वहीं, अब वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने में जुट गई है जबकि, तेंदुए की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले डीएम परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी के लोगों को रास्ते में एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. इतना ही नहीं, तेंदुए की चहलकदमी पुलिस लाइन में भी देखी गई. इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम वन विभाग की गश्त टीम को एक तेंदुआ डीएम आवास के पीछे से भागता हुआ दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने डीएम आवास के पीछे दो पिंजरे और कैमरे लगाए हैं.
ये भी पढ़ेंः गोरख्या उडियार गुफा को संरक्षण की दरकार, अब तो सुध लो सरकार
वन विभाग के एसडीओ यूसी तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से डीएम आवास परिसर में तेंदुआ होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आसपास के इलाकों को साफ कर दिया गया है. इसके बावजूद तेंदुए की मौजूदगी होने की जानकारी मिल रही है. अब उसे सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है.