ETV Bharat / state

DM आवास परिसर में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू - रुद्रपुर गुलदार

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी आवास परिसर में एक तेंदुए की धमक से दहशत का माहौल है. अब वन विभाग की टीम पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

rudrapur news
तेंदुआ
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 7:59 PM IST

रुद्रपुरः जिलाधिकारी आवास परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी में बीते तीन दिनों से तेंदुए की धमक से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए की चहलकदमी का एक वीडियो सामने आने के बाद से वन महकमा हरकत में आ गया है. वहीं, अब वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने में जुट गई है जबकि, तेंदुए की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

जिलाधिकारी आवास परिसर में तेंदुए की धमक.

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले डीएम परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी के लोगों को रास्ते में एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. इतना ही नहीं, तेंदुए की चहलकदमी पुलिस लाइन में भी देखी गई. इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम वन विभाग की गश्त टीम को एक तेंदुआ डीएम आवास के पीछे से भागता हुआ दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने डीएम आवास के पीछे दो पिंजरे और कैमरे लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः गोरख्या उडियार गुफा को संरक्षण की दरकार, अब तो सुध लो सरकार

वन विभाग के एसडीओ यूसी तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से डीएम आवास परिसर में तेंदुआ होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आसपास के इलाकों को साफ कर दिया गया है. इसके बावजूद तेंदुए की मौजूदगी होने की जानकारी मिल रही है. अब उसे सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है.

रुद्रपुरः जिलाधिकारी आवास परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी में बीते तीन दिनों से तेंदुए की धमक से हड़कंप मचा हुआ है. तेंदुए की चहलकदमी का एक वीडियो सामने आने के बाद से वन महकमा हरकत में आ गया है. वहीं, अब वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने में जुट गई है जबकि, तेंदुए की धमक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

जिलाधिकारी आवास परिसर में तेंदुए की धमक.

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले डीएम परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी के लोगों को रास्ते में एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. इतना ही नहीं, तेंदुए की चहलकदमी पुलिस लाइन में भी देखी गई. इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम वन विभाग की गश्त टीम को एक तेंदुआ डीएम आवास के पीछे से भागता हुआ दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने डीएम आवास के पीछे दो पिंजरे और कैमरे लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः गोरख्या उडियार गुफा को संरक्षण की दरकार, अब तो सुध लो सरकार

वन विभाग के एसडीओ यूसी तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से डीएम आवास परिसर में तेंदुआ होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आसपास के इलाकों को साफ कर दिया गया है. इसके बावजूद तेंदुए की मौजूदगी होने की जानकारी मिल रही है. अब उसे सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है.

Intro:Summry - जिलाधिकारी आवास परिषर में पिछले तीन दिनों से तेंदुआ होने की सूचना से हडकंम्प मचा हुआ है। अब वह महकमा तेंदुवे को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा रहा है।

एंकर - पिछले तीन दिनों से डीएम आवास परिसर के आसपास तेंदुवे की चहल कदमी से परिषर के लोग डरे ओर सहमे हुए है। कल देर शाय डीएम आवास के पीछे तेंदुवे की वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग अब हरकत में आया हुआ है। वह विभाग अब तेंदुवे को पकड़ने के लिए पिंजड़े का सहारा ले रहा है।
Body:वीओ - पिछले कुछ दिनों से डीएम आवास परिषर क्षेत्र में की तेंदुआ की धमक से लोग डरे और सहमे हुए हैं। अब परिषर में बैठे तेंदुआ का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में तेंदुआ भागते हुए नज़र आ रहा है। पिछले तीन दिनों से गहरी नींद में साया विभाग अब तेंदुवे की खोजबीन में जुट गया है। वह विभाग की टीम द्वारा तेंदुवे को पकड़ने के लिए कैमरे ओर पिजनरे लगाने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले डीएम परिषर में बनी आवासीय कॉलोनी के लोगो द्वारा रास्ते मे तेंदुवे होने की बात कही गयी थी। जिसके बाद तेंदुवे की चहल कदमी पुलिस लाइन में भी देखी गयी थी। कल देर शाय वन विभाग की गश्ती टीम को भी तेंदुआ डीएम आवास के पीछे भागता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वन विभाग द्वारा आज डीएम आवास के पीछे दो पिजड़े लगाए गए ताकी तेंदुवे को पकड़ कर सुरक्षित स्थान में ले जाया जाए।

वही वन विभाग के एसडीओ यूसी तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों से डीएम आवास परिषर के आसपास तेंदुआ होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आसपास के इलाकों को साफ किया गया लेकिन उसके बाद भी तेंदुआ की उपस्थिति बरकरार है। अब उसे सुरक्षित स्थान में पहुचाने के लिए पिंजड़ा लगाया जा रहा है ताकी उसे सुरक्षित स्थान में ले जाया जाए।

बाइट - यूसी तिवारी, एसडीओ तराई क्षेत्रीयी वन प्रभाग।
Conclusion:
Last Updated : Feb 4, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.