काशीपुर: काशीपुर में नवचेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में यशपाल आर्य ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से एकजुट होने की बात कही.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने का काम कर रही है और कांग्रेस देश को जोड़ने का कार्य करेगी. हमें एकजुट होकर पार्टी और संगठन को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त से पूरे देश में भारत जोड़ो अभियान चलाएगी. यशपाल आर्य ने कहा कि काशीपुर से उनका पुराना नाता रहा है. कांग्रेस को स्थापित और कांग्रेस की आधारशिला रखने में काशीपुर की जनता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बड़ा योगदान रहा है.
कांग्रेस चलाएगी 'कांग्रेस भारत जोड़ो' अभियान: आर्य ने कहा कि कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रही है. आजादी से पूर्व कांग्रेस ने भारत में 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' नामक एक अलग जगाई थी, उसी की तर्ज पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर कांग्रेस 'कांग्रेस भारत जोड़ो' अभियान की शुरुआत की गई है.
उन्होंने कहा कि देश को जिस तरह से वर्तमान में खंडित करने, कमजोर करने, देश के इतिहास को बदलने और देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. उसको लेकर कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 'कांग्रेस भारत जोड़ो' अभियान के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेगी. इस दौरान कांग्रेस के मूल, कांग्रेस के सिद्धांत और कांग्रेस की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड: उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के बारे में यशपाल आर्य ने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध करने वाले को नहीं बख्शना चाहिए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि घटना के दोषियों को 1 महीने के अंदर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्रवाई अमल में लाई जाने की बात की है.
पढ़ें- कन्याश्री कार्यक्रम में CM पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत, छात्राओं को बांटी साइकिल
धामी सरकार के 100 दिन पर हमला: पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के बारे में आर्य ने कहा कि धामी सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है क्योंकि अगर सरकार ने काम किया होता तो सरकार की पीठ जनता थपथपाती. राज्य सरकार कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात करती है लेकिन कॉमन सिविल कोड राज्य सरकार की परिधि में नहीं आता. धामी सरकार को महंगाई, किसानों की आय दोगुना करने, बेरोजगारी, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के लिए 25 हजार करोड़ का पैकेज और रिवर्स पलायन पर बात करनी चाहिए.
अग्निपथ योजना पर सवाल: नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को काला कानून बताया है. उन्होंनें केंद्र सरकार से इस योजना को जल्द से जल्द इस वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह योजना देश के नौजवानों पर जबरदस्ती थोपी जा रही है.