खटीमा: तहसीलदार युसूफ अली को वकील द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. अधिवक्ता ने शुक्रवार को फोन के माध्यम से तहसीलदार को गोली मारने की धमकी दी थी. जिसका ऑडियो भी सामने आया है. वहीं, तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि शुक्रवार को शाम 7:30 बजे करीब खटीमा बार के सदस्य अधिवक्ता खस्टि दत्त पांडे ने एक मुकदमे के मामले में फैसला उनके पक्ष में नहीं करने की सूरत में तहसीलदार को गोली मारने की धमकी दी है. इस पूरी बातचीत का ऑडियो भी सामने आ गया है. जिसमें अधिवक्ता खस्टि दत्त पांडे तहसीलदार खटीमा युसूफ अली को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.
पढ़ें: रोडवेज अधिकारी का वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय, हो रही पैसों के लेन-देन की बात
इस मामले में खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि एसोसिएशन किसी भी तरह से आरोपी अधिवक्ता के समर्थन में नहीं है. खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने कहा कि धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.