खटीमा: प्रदेश में वन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन वन तस्करी की खबरें सामने आती हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को खटीमा उपवन प्रभाग की किलपुरा रेंज से आया है. जहां वन तस्कर बेशकीमती खैर की लकड़ी चोरी कर ले जा रहे थे. वहीं, जब वनकर्मी ने तस्करों को रोकने का प्रयास किया, तो तस्करों ने उसे अपने वाहन से कुचलने की कोशिश की.
इस घटना में किसी तरह फॉरेस्ट वॉचर त्रिलोक सिंह ने अपनी साइकिल से कूदकर अपनी जान बचाई. ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर वन तस्कर गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग निकले.
यह भी पढ़ें: फीस वृद्धि को लेकर छात्रों की भौहें तनी, निजी मेडिकल कॉलेजों पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, जब पिकअप वाहन की तलाश ली गई तो उसमें से खैर की बेशकीमती लकड़ी बरामद हुई. बताया जा रहा है कि ये लकड़ी चोरी कर यूपी ले जाने की तैयारी थी. फिलहाल, वन विभाग ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. गाड़ी में उन्नीस खैर की लकड़ी के गिल्टे बरामद हुए हैं. वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.