रुद्रपुरः लॉकडाउन के बीच मजदूरों को चोरी छिपे ऊधम सिंह नगर और रामपुर बॉर्डर पार कराना ठेकेदार और मिल मालिक को महंगा पड़ गया. कोतवाली पुलिस ने सभी 36 मजदूरों को मेडिकल चेकअप के बाद वापस उनके गांव भेज दिया है. मिल मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को ऊधम सिंह नगर के लंबा खेड़ा स्थित हेमकुंड सीड्स प्लांट में यूपी से 36 मजदूरों को चोरी छिपे लाए जाने की सूचना मिली थी. इन मजदूरों से मिल में काम भी करवाया जा रहा था. कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 36 मजदूर मिल में मौजूद मिले. पुलिस की टीम ने तत्काल मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सभी को उनके गांव शेरगढ़, शाही और शीशगढ़ भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद से कोटद्वार पैदल पहुंच गए 6 युवक, किया क्वारंटाइन
पुलिस ने मिल प्रबंधक सरदार सिंह चावला और ठेकेदार इख्तियार के खिलाफ लॉकडाउन की धारा, आपदा प्रबंधन और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मजदूरों को बिना जिला प्रशासन के अनुमति के लाया गया था. मामले में मिल मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.