खटीमा: केंद्र सरकार की ओर से जारी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में मरे किसानों की आत्मा की शांति के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अखंड पाठ रखवाया है. जिसका अंतिम भोग आज 23 अक्टूबर को होगा. नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने क्षेत्रवासियों से अंतिम भोग में शामिल होने की प्रार्थना की है.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिह ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहेब 21 अक्टूबर को शुरू किया गया था जिसका अंतिम भोग आज 23 अक्टूबर को नानकमत्ता गुरुद्वारे में होगा और श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी.
पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित महासभा की बैठक, सरकार को दी चेतावनी
नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु की संगत से अपील की है वे कि बढ़-चढ़कर गुरुद्वारे में पहुंचे. किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए रखी अरदास में आप सभी शामिल हो और उन किसानों के लिए अरदास भी करें.