रुद्रपुरः होली के दिन एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार की बेटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. गोली मासूम की होंठ को चीरती हुई निकल गई. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन टीमों का गठन कर धरपकड़ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी जमानत में बाहर चल रहा है.
बागवाला निवासी रामजी साहनी ने तहरीर में बताया कि उनके मामा बेगम साहनी, दीपक जैन के कमरे में किराए पर रहते हैं. बताया कि बीते सोमवार को होली के दिन दीपक जैन उनके घर में आया था. आते ही दीपक जैन फर्श पर होली का रंग देखकर भड़क गया. मोनिका फर्श की सफाई कर ही रही थी कि दीपक जैन ने गाली-गलौज कर तीन राउंड फायर झोंक दिए. एक गोली उनकी चार साल की बेटी कंचन पर चला दी. गोली से कंचन का होंठ फट गया. गोली दीवार से टकराकर उसके पैर में भी लग गई.
ये भी पढ़ेंः रुड़की: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल
सीओ अमित कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पर 2007 में क्लिपिंग प्रकरण और 2010 में शहर के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर और होटल कारोबारी को गोली मारने के आरोप हैं. इस मामले में इसे कोर्ट से सजा हुई थी. जिसमें वह जमानत पर बाहर चल रहा है. उन्होंने बताया आरोपी के रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की कारवाई की जाएगी. साथ ही उसकी जमानत निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है.