ETV Bharat / state

लग्जरी कार में मिला 63 लाख कैश, चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी भी बरामद, जांच में जुटी पुलिस - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

चेकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने एक लग्जरी कार से 63 लाख से अधिक की नकदी और 11 किलो से अधिक चांदी और ज्वेलरी बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:18 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर की पुलभट्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार से 63 लाख की नकदी और 11 किलो से अधिक के चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने साथ ही नकदी से संबंधित मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है. साथ ही चांदी की ज्वेलरी, बिस्किट और कार को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में एक कार से लाखों रुपए और चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी बरामद की है. वाहन चालक द्वारा पैसे और ज्वेलरी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस द्वारा लाखों रुपए और चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आज पुलभट्टा पुलिस सितारगंज रोड में चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक आई-10 कार संख्या UK06W-6257 आती हुई दिखाई दी. कुछ शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर एक बड़ा लॉकर बना हुआ था, जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था.

पढ़ें- दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

वहीं, लॉकर को खोलकर चेक किया तो उसके अंदर 500 के नोटों की 110 गड्डियां कुल 55 लाख रुपये और 2 हजार के नोटों की कुल 03 गड्डियां कुल 6 लाख रूपये नकद और 200 रुपयों के नोटों की 05 गड्डियां 2 लाख रुपये व 70 हजार रुपये खुले. जिसमें 100, 200, 500 और 2000 के नोट थे. इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद हुए. साथ ही एक थैली के अंदर चांदी के 10 बिस्किट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वेलरी बरामद हुई. चांदी के 10 पीस बिस्किट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वेलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद हुई.

इसके बाद जब कार में बैठे अनुपम वर्मा व अमित वर्मा को हिरासत में लिया गया तो वह बरामद पैसे और चांदी के बारे में कोई ब्यौरा पेश नहीं कर सके. वहीं, वाहन चालक विनोद राणा के पास गाड़ी के कोई कागजात भी बरामद नहीं हुए. जिसके बाद वाहन को एमवीएक्ट मे सीज कर दिया गया. ऐसे में अब पुलिस टीम ने चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी को सीज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि एक कार में लॉकर बनाकर रखे गए लाखों रुपए और कई किलो चांदी बरामद हुई है. वहीं, इनका कोई ब्योरा प्रस्तुत ना करने पर चांदी सीज कर दिया है जबकि नकदी की जांच इनकम टैक्स की टीम द्वारा किया जा रही है. कार में बैठे हुए दोनों सुनार हैं. जिनकी खटीमा में शॉप है, इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर की पुलभट्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार से 63 लाख की नकदी और 11 किलो से अधिक के चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने साथ ही नकदी से संबंधित मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है. साथ ही चांदी की ज्वेलरी, बिस्किट और कार को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में एक कार से लाखों रुपए और चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी बरामद की है. वाहन चालक द्वारा पैसे और ज्वेलरी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस द्वारा लाखों रुपए और चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आज पुलभट्टा पुलिस सितारगंज रोड में चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक आई-10 कार संख्या UK06W-6257 आती हुई दिखाई दी. कुछ शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर एक बड़ा लॉकर बना हुआ था, जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था.

पढ़ें- दून में कर्ज में डूबे व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 2 करोड़ से अधिक था बकाया

वहीं, लॉकर को खोलकर चेक किया तो उसके अंदर 500 के नोटों की 110 गड्डियां कुल 55 लाख रुपये और 2 हजार के नोटों की कुल 03 गड्डियां कुल 6 लाख रूपये नकद और 200 रुपयों के नोटों की 05 गड्डियां 2 लाख रुपये व 70 हजार रुपये खुले. जिसमें 100, 200, 500 और 2000 के नोट थे. इस प्रकार कुल 63 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद हुए. साथ ही एक थैली के अंदर चांदी के 10 बिस्किट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वेलरी बरामद हुई. चांदी के 10 पीस बिस्किट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वेलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल वजन 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद हुई.

इसके बाद जब कार में बैठे अनुपम वर्मा व अमित वर्मा को हिरासत में लिया गया तो वह बरामद पैसे और चांदी के बारे में कोई ब्यौरा पेश नहीं कर सके. वहीं, वाहन चालक विनोद राणा के पास गाड़ी के कोई कागजात भी बरामद नहीं हुए. जिसके बाद वाहन को एमवीएक्ट मे सीज कर दिया गया. ऐसे में अब पुलिस टीम ने चांदी के बिस्किट और ज्वेलरी को सीज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि एक कार में लॉकर बनाकर रखे गए लाखों रुपए और कई किलो चांदी बरामद हुई है. वहीं, इनका कोई ब्योरा प्रस्तुत ना करने पर चांदी सीज कर दिया है जबकि नकदी की जांच इनकम टैक्स की टीम द्वारा किया जा रही है. कार में बैठे हुए दोनों सुनार हैं. जिनकी खटीमा में शॉप है, इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.