ETV Bharat / state

खटीमा: बाहरी मजदूरों को कार्य दिए जाने का विरोध, वन निगम के सामने रखी ये डिमांड - लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों ने विरोध किया

खटीमा में लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं मजदूरों ने वन विकास निगम के अधिकारियों से बाहर के मजदूरों को डिपो में प्रवेश न दिए जाने की मांग की. जिससे उनका रोजगार बने रहे.

khatima news
मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:51 PM IST

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विकास निगम के डिपो में लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. डिपो में काम करने वाले मजदूरों ने लकड़ी व्यवसायियों द्वारा बाहर से मजदूर बुलाकर गाड़ियां भरवाने का विरोध किया है.

बाहरी मजदूरों को कार्य दिए जाने का विरोध.

खटीमा वन विकास निगम के डिपो में लकड़ी ढुलान करने वाले जमदूरों ने वन निगम के गेट पर निगम में लकड़ी नीलाम के माध्य्म से खरीदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों का कहना है कि लकड़ी ठेकेदार बाहर के लेबर लाकर निगम में लकड़ी ढुलान कर रहे हैं. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

पिछले कई सालों से वह निगम के तीनों डिपो नोगवा प्रथम, नोगवा द्वितीय और खटीमा डिपो में ग्रेडिंग करते आ रहे हैं. जबकि नीलाम हुई लकड़ी भी उन्हीं के द्वारा पहले से ठेकेदारों के ट्रकों में भरी जा रही है. लेकिन खटीमा डिपो ठेकेदार बाहर के मजदूरों से ट्रकों में लकड़ी का ढुलान करा रहे हैं. जिससे उनके सामने बेरोजगार होने की समस्या आ गई है.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

वहीं आक्रोशित मजदूरों ने इस दौरान खटीमा डिपो गेट पर माल भरने आए ट्रकों को भी अंदर आने से रोक दिया. जिससे मौके पर ट्रकों की लाइन लग गई. वहीं वन विकास निगम के अधिकारियों से मजदूरों ने बाहर के मजदूरों को डिपो में प्रवेश न दिए जाने की मांग की. जिससे उनका रोजगार बने रहे.

खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में वन विकास निगम के डिपो में लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. डिपो में काम करने वाले मजदूरों ने लकड़ी व्यवसायियों द्वारा बाहर से मजदूर बुलाकर गाड़ियां भरवाने का विरोध किया है.

बाहरी मजदूरों को कार्य दिए जाने का विरोध.

खटीमा वन विकास निगम के डिपो में लकड़ी ढुलान करने वाले जमदूरों ने वन निगम के गेट पर निगम में लकड़ी नीलाम के माध्य्म से खरीदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. लकड़ी ढुलान करने वाले मजदूरों का कहना है कि लकड़ी ठेकेदार बाहर के लेबर लाकर निगम में लकड़ी ढुलान कर रहे हैं. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

पिछले कई सालों से वह निगम के तीनों डिपो नोगवा प्रथम, नोगवा द्वितीय और खटीमा डिपो में ग्रेडिंग करते आ रहे हैं. जबकि नीलाम हुई लकड़ी भी उन्हीं के द्वारा पहले से ठेकेदारों के ट्रकों में भरी जा रही है. लेकिन खटीमा डिपो ठेकेदार बाहर के मजदूरों से ट्रकों में लकड़ी का ढुलान करा रहे हैं. जिससे उनके सामने बेरोजगार होने की समस्या आ गई है.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

वहीं आक्रोशित मजदूरों ने इस दौरान खटीमा डिपो गेट पर माल भरने आए ट्रकों को भी अंदर आने से रोक दिया. जिससे मौके पर ट्रकों की लाइन लग गई. वहीं वन विकास निगम के अधिकारियों से मजदूरों ने बाहर के मजदूरों को डिपो में प्रवेश न दिए जाने की मांग की. जिससे उनका रोजगार बने रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.