रुद्रपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिस कारण जगह-जगह फंसे प्रसावी मजदूरों का पलायन लगातर जारी है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बिहार के 28 मजदूर रुद्रपुर से 70 हजार रुपये की बस बुक कर घर के लिए रवाना हुए. वहीं प्रशासन की ओर से इन मजदूरों के लिए पास के अलावा कोई मदद नहीं की गई.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा देश में 25 मार्च से लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोग जहां के तहां फंसे हुए हैं. ऐसे में बिहार के अलग-अलग जिलों के 28 मजदूर रुद्रपुर के होटल, ढाबों में काम करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के बाद काम बंद होने के कारण इनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. जिसके तहत इन मजदूरों ने प्रशासन से घर पहुंचाने की मदद मांगी. लेकिन, प्रशासन से पास मिलने के अलावा और कोई मदद नहीं मिल पाई. जिसके बाद मजदूरों ने प्रत्येक व्यक्ति से 2500 रुपये लेकर 70 हजार रुपये में बस बुक कराकर बिहार के लिए रवाना हुए.
पढ़ें- कोसी रेंज में गुलदार का आतंक, कुत्तों को बना रहा अपना शिकार
वहीं बस में सवार प्रवासी राजन साहनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उनके पास कोई काम नहीं था. ऐसे में उनके समक्ष खाने का संकट पैदा हो गया. ऐसे में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनके जाने की व्यवस्था नहीं हो पाई. जिसके बाद सभी मजदूरों द्वारा 70 हजार रुपये में बस बुक किया.