काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने सात अवैध तमंचों और 12 कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:मृत पशु को कूड़े में फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी कुंडा थाना के अन्तर्गत ग्राम भरतपुर के निवासी हैं. ये आरोपी तमंचे को यूपी के मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम फरीदपुर के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदकर यहां ग्राहकों को बेचते थे. वहीं कुंडा पुलिस का कहना है कि दोनों अरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.