गदरपुर: कुमाऊं आईजी अजय रौतेला शनिवार को गदरपुर के दिनेशपुर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें थाने में कई तरह की खामियां मिली. जिसके बाद उन्होंने जमकर फटकार लगाते हुए कई दिशा निर्देश दिए.
कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने दिनेशपुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. आईजी ने समस्त पत्रावलियों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसकर्मियों से शस्त्रों का भी परीक्षण कराया. निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई. 4 घंटे के निरीक्षण में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.निरीक्षण के बाद आईजी ने एसएसपी एवं थाना अध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- देहरादूनः 1000 उपनल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुमाऊं आईजी ने कहा कि उन्होंने यहां आकर पुलिसकर्मियों से शस्त्र चलाने की जानकारी ली. रिकॉर्ड में बहुत कमियां थी. जिससे थाना अध्यक्ष को अवगत कराया गया. ड्यूटी लिस्ट का मिलान भी सही से नहीं मिला. सभी खामियों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा गया है.