रुद्रपुर: कुमाऊं आईजी अजय रौतेला बुधवार को रूद्रपुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जिले के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने थानों में लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द निटपाने, अवैध नशे और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा कई अधिकारियों को कुछ मामलों में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई है.
पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा करते हुए कुमाऊं आईजी रौतेला ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने थानों में उपलब्ध शास्त्रों की जांच परख करने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए. इसके साथ ही उन्होंने आरमोरर (शस्त्र रक्षक) को थाने में शस्त्रों की जांच के लिए भेजा है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली. आईजी ने साफ किया है कि यदि जरूरत पड़ने पर हथियार नहीं चला तो आरमोरर जिम्मेदारी से नहीं बचा पाएगा.
पढ़ें- कौशल विकास इंस्टीट्यूट की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने गठित की विशेष टीम
आईजी ने थानों में मेस संचालन के सम्बंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोविड -19 वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस कर्मी मेस का प्रयोग करें. यह उनके साथ विभाग के लिए भी सही होगा. इसके साथ ही पुलिस लाइन में खुले में खड़े वाहनों के निस्तारण के साथ फ्रंट लाइन से हटवाए जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने बाजपुर मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस पर लगे आरोपों की जांच एसपी क्राइम और मुकदमें की विवेचना एसओ कुंडा को सौंपी गयी है. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल पर लाठी चार्ज के मामले की जांच के निर्देश एसएसपी को दिए गए हैं.