खटीमा: नवनियुक्त कुमाऊं वन संरक्षक डॉ पीके पात्रो कुमाऊं के दौरे पर हैं. मंगलवार को वे खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने वन अधिकारियों के साथ बैठक की और वन विभाग द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन पार्क का निरीक्षण भी किया.
वहीं, उन्होंने यूपी और नेपाल के रास्ते हो रही वन्यजीव और वन संपदा की तस्करी यूपी वन विभाग के अधिकारियों और नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के सामंजस्य से रोकने की बात कही. डॉ पीके पात्रों ने कहा कि खटीमा और उसके आसपास के जंगलों में काफी वन संपदा है. साथ ही इन वनों में काफी संख्या में टाइगर सहित अन्य जीव जंतु मौजूद है, लेकिन इनका संरक्षण करना बड़ी चुनौती है.
पढ़ें- UKSSSC paper leak: उत्तराखंड STF ने एग्जाम कंट्रोलर से की घंटों पूछताछ, 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगी रोक
डॉ पीके पात्रों के मुताबिक, खटीमा एक सीमा यूपी तो दूसरी नेपाल से लगती है. ऐसे में यहां नेपाल और यूपी के शिकारियों अपने शिकार की तलाश में रहते है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है. इसके लिए यूपी के वन विभाग के डीएफओ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दोनों राज्यों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान आपसी सामंजस्य बढ़ेगा. वहीं, नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ वन विभाग के अधिकारी एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे, जिसमें एसएसबी के जवानों को वन संपदा की चोरी और वन्यजीव तस्करी के बारे में जानकारी दी जाएगी.