खटीमा: कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस सारथी-ग्राम पहरी और पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. खटीमा कोतवाली में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ने जन समस्याओं को सुनते हुए उनका मौके पर निस्तारण किया.
बता दें, गुरुवार को कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी खटीमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खटीमा कोतवाली में स्थानीय जनप्रतिनिधि व सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही क्षेत्र के पुलिस सारथी व ग्राम प्रहरी व पुलिसकर्मियों से भी अलग अलग मुलाकात की. तो वहीं डीआईजी जोशी ने खटीमा कोतवाली व झनकइया थाने का निरीक्षण कर साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- दून जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने किया सेंट मैरी चिकित्सालय का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर बिफरे
इसके साथ ही खटीमा कोतवाली में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान डीआईजी ने जनता की समस्याओं को भी सुना और मौके पर निस्तारण किया. इस दौरान 2 महीने से पुलिस से न्याय के लिए भटक रही महिला को डीआईजी ने न्याय दिया. बता दें, खटीमा के मुड़ेली गांव की निवासी महिला को उसके पति ने दो माह घरेलू झगड़े में धारदार हथियार से नाक काट दी थी. तबसे महिला अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही थी. इस पर डीआईजी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.