काशीपुर: डीआईजी जगतराम जोशी के निर्देश पर पुलिस ने अकेले रह रहे बुजुर्गों का ध्यान रखने की पहल शुरू की है. जिसके तहत महीने की आखिरी तारीख को सीनियर सिटीजन के रूप में मनाया जाएगा. वहीं इस दिन पुलिसकर्मी अपने क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों के पास जाकर उनके साथ संवाद करेंगे.
बता दें कि पुलिस हर माह की अंतिम तारीख को सीनियर सीटिजन डे मनाएगी. वहीं बीते दिनों डीआईजी जगतराम जोशी काशीपुर जन संवाद कार्यक्रम ते तहत पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने शहर में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजनों की देखरेख के लिए पुलिस को निर्देशित किया था. वहीं पुलिस ने इस आदेश पर अमल करना शुरू कर दिया है.
वहीं पुलिसकर्मियों ने उनके घर जाकर हालचाल जाना, साथ ही उनको हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया. पुलिस द्वारा सीनियर सीटिजन रजिस्टर भी तैयार किया जा रहा है.
डीआईजी जगतराम जोशी ने सीनियर सिटीजन रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद पुलिस थाना क्षेत्रों में अकेले रह रहे बुजुर्गों को चिन्हित करने में जुट गई है.साथ ही पुलिस महीने के अंतिम तारीख को बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल- चाल भी जानेगी.