ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अस्पताल में मिली खामियां, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार - आईएएस दीपक रावत

बाजपुर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का चीनी मिल, तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन वो यहां जाने की बजाय सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर जा पहुंचे. उन्हें देख अधिकारियों के पसीने छूट गए. औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली. जिस पर उन्होंने जमकर फटकार लगाई.

Deepak Rawat
दीपक रावत
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 2:19 PM IST

काशीपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितताएं मिली. जिस पर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक पर ऑपरेशन से डिलीवरी न करने का आरोप लगाया.

बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) का बाजपुर चीनी मिल, तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन दीपक रावत वहां जाने की बजाय सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर (Deepak Rawat inspected CHC Bajpur) जा पहुंचे. कुमाऊं कमिश्नर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जहां उन्होंने महिला वार्ड, एक्स-रे कक्ष, शौचालय, दवा वितरण कक्ष और दवा स्टोर कक्ष का निरीक्षण किया.

दीपक रावत ने बाजपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण.
ये भी पढ़ेंः सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

दीपक रावत ने स्टोर इंचार्ज को जमकर लगाई फटकारः इस दौरान दवाई स्टोर कक्ष में दवाओं के स्टॉक खत्म होने और मौके पर दवाओं के न मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्टोर इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई. साथ ही मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा. वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएमएस डॉक्टर पंकज माथुर को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बता दें कि आईएएस दीपक रावत अपने तेज तर्रार रवैये और तुरंत एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं. जब वे हरिद्वार के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने कई ऐसे एक्शन लिए थे. इस वजह से दीपक रावत सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहे. साल 2017 में दीपक रावत आईएएस को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. इंटरनेट की दुनिया में ही नहीं, दीपक रावत जमीनी स्तर पर भी सख्त मिजाज और अपने एक्शन के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः जुर्माना ऑन द स्पॉट, बातों-बातों में दीपक रावत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

काशीपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितताएं मिली. जिस पर दीपक रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक पर ऑपरेशन से डिलीवरी न करने का आरोप लगाया.

बता दें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) का बाजपुर चीनी मिल, तहसील और एसडीएम कार्यालय में निरीक्षण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन दीपक रावत वहां जाने की बजाय सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर (Deepak Rawat inspected CHC Bajpur) जा पहुंचे. कुमाऊं कमिश्नर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जहां उन्होंने महिला वार्ड, एक्स-रे कक्ष, शौचालय, दवा वितरण कक्ष और दवा स्टोर कक्ष का निरीक्षण किया.

दीपक रावत ने बाजपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण.
ये भी पढ़ेंः सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

दीपक रावत ने स्टोर इंचार्ज को जमकर लगाई फटकारः इस दौरान दवाई स्टोर कक्ष में दवाओं के स्टॉक खत्म होने और मौके पर दवाओं के न मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्टोर इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई. साथ ही मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा. वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सीएमएस डॉक्टर पंकज माथुर को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बता दें कि आईएएस दीपक रावत अपने तेज तर्रार रवैये और तुरंत एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं. जब वे हरिद्वार के जिलाधिकारी थे, तब उन्होंने कई ऐसे एक्शन लिए थे. इस वजह से दीपक रावत सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहे. साल 2017 में दीपक रावत आईएएस को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था. इंटरनेट की दुनिया में ही नहीं, दीपक रावत जमीनी स्तर पर भी सख्त मिजाज और अपने एक्शन के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः जुर्माना ऑन द स्पॉट, बातों-बातों में दीपक रावत ने लगाया 1 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

Last Updated : Aug 19, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.