रुद्रपुर: किच्छा गल्ला मंडी में आज शासन-प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया गया, लेकिन यहां जिला स्तरीय अधिकारियों के ना पहुंचने से विधायक राजेश शुक्ला काफी खफा दिखाई दिए. जिसके बाद विधायक राजेश शुक्ला द्वारा शिविर का बहिष्कार कर दिया. साथ ही जिले के कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप भी लगाए.
सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया. शिविर में करीब साढ़े 12 बजे विधायक राजेश शुक्ला भी पहुंचे तो शिविर में डीएम, एसडीओ और एडीएम को न देख विधायक शुक्ला बिफर गए. इस दौरान उन्होंने शिविर में एसडीएम विवेक प्रकाश को जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें- UKD ने फिर उठाया गैरसैंण का मुद्दा, राज्य में अनुच्छेद 371 लागू करने की मांग
उन्होंने कहा कि जब यह बहुउद्देश्यीय शिविर है तो यहां पर जिला स्तरीय अधिकारी क्यों मौजूद नहीं हैं. जब यहां जिला स्तरीय अधिकारी ही नहीं है तो इस शिविर का क्या फायदा है ? क्योंकि फरियादियों की शिकायत को यहां मौजूद अधिकारी सुन नहीं रहे हैं और इनके ऊपर के अधिकारी यहां मौजूद नहीं हैं तो शिकायत किससे की जाए?