खटीमा: राज्य सरकार ने प्रदेश में आधुनिकता की तरफ कदम बढ़ाया है. प्रदेश की तहसीलों में रिकॉर्ड रूम को आधुनिकीकरण करने के लिए डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. जिसके तहत शासन ने 2 लाख 17 हजार की धनराशि खटीमा तहसील के रिकॉर्ड रूम को मॉडर्नाइजेशन करने के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं, उधम सिंह नगर जिले में कुल 4 तहसीलों का मॉडर्नाइजेशन होना है.
उत्तराखंड शासन ने प्रदेश की तहसीलों के रिकॉर्ड रूम मॉडर्नाइजेशन को लेकर कवायद तेज कर दी है. खटीमा तहसील के रिकॉर्ड रूम के मॉडर्नाइजेशन का कार्य शुरू हो चुका है. पूरे प्रदेश में जहां 40 तहसीलों के रिकॉर्ड रूम को हाईटेक किया जा रहा है. वहीं उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सहित कुल चार तहसीलों के रिकॉर्ड रूम के मॉडर्नाइजेशन का कार्य खटीमा तहसील से शुरू हो चुका है.
पढ़ें: टिहरी: बौराड़ी पेट्रोल पंप पर आज भी पुरानी मशीनों का इस्तेमाल, लाइन में खड़े रहते हैं लोग
खटीमा तहसीलदार युसूफ अली के अनुसार डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत खटीमा तहसील के लिए शासन से 2 लाख 17 हजार की धनराशि आवंटित हुई थी. जिस पर खटीमा तहसील के रिकॉर्ड रूम के मॉडर्नाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.