खटीमाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील सभागार में पुलिस प्रसाशन और एंबुलेंस संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने कोरोना के खतरे को देखते हुए खटीमा अस्पताल में निजी एंबुलेंस संचालकों से रोज एक एंबुलेंस का सहयोग मांगा. वहीं एंबुलेंस संचालकों ने भी सरकारी अस्पताल को सेवा देने पर हामी भरी है.
ये भी पढ़ेंः SSP और एसपी सिटी ने नाइट कर्फ्यू का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने मीडिया को जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके लिए एंबुलेंस की आवश्यकता बढ़ने लगी है. सरकारी एंबुलेंस ज्यादा व्यस्त रहती हैं जिस कारण निजी एंबुलेंस संचालकों से कोरोना महामारी के बीच सहयोग करने की अपील की है. वहीं निजी एंबुलेंस संचालकों ने भी हर दिन एक एंबुलेंस देने का वादा किया है.