खटीमा: पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर खटीमा के वॉर्ड नंबर-2 में दहेज मामले में पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज किया है.
खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर-2 निवासी रेखा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका विवाह दिलशाद निवासी मोहल्ला तिगड़ी वार्ड नंबर-9 न्यूरिया पीलीभीत से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था. विवाह के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर हाईटेक होगी उत्तराखंड पुलिस, होंगे अहम बदलाव
विवाह के बाद से ही उसका पति और उसके परिजन दहेज के लिए उत्पीड़न करते रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति दिलशाद, सास-ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.