खटीमा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झनकईया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदा गांव में छापा मारकर 35 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं, एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपी तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भारत-नेपाल सीमा स्थित झनकईया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदा गांव में छापा मारा. गांव से लगे जंगल में पुलिस ने जितेन सिंह पुत्र प्रेम सिंह को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी मौके से बरामद किए.
ये भी पढ़ें: ESIS अस्पताल की निर्माण कंपनी ने 18 करोड़ रुपये किए वापस, जानिए वजह
इस दौरान दूसरा शराब तस्कर जोगेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम चांदा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है और फरार शराब तस्कर को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है.