खटीमा: नगर में बीते दिनों हुई दोपहिया वाहनों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने नगर से चोरी हुई चार बुलेट और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. साथ पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में विक्रम सिंह नूरिया जिला पीलीभीत और अनुराग कुमार लखीमपुर खीरी जिले का निवासी है. साथ ही बताया कि आरोपी विक्रम के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही बताया कि आरोपी विक्रम के खिलाफ उत्तराखंड के खटीमा, पंतनगर और उत्तर प्रदेश के न्यूरिया माधोपुर टांडा, पूरनपुर और पीलीभीत में भी कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़े: CM त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया सहयोग पोर्टल, सरकार और उद्योगपतियों की दूरियां होंगी कम
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही बताया कि बुलेट बाइक चोरी गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने 2,500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.