खटीमा: नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ें. पुलिस ने इन आरोपियों को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर जाते हुए पकड़ा. आरोपियों के पास से 44 कच्ची शराब की पाउच बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
उधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मादक पदार्थ और कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. आज खटीमा कोतवाली की चकरपुर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को कच्ची शराब के साथ पकड़ा.
ये भी पढ़ें: 5 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने एक कट्टे में 44 पाउच कच्ची शराब बरामद की. वही, दोनों शराब तस्करों की पहचान गणेशराम और पितांबर दत्त निवासी खटीमा के रूप में हुई है. खटीमा पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.